स्काईफोर्स फिल्म के प्रमोशन के दौरान वीर पहाड़िया ने अहमदाबाद के पतंग महोत्सव में शिरकत की

स्काईफोर्स फिल्म के प्रमोशन के दौरान वीर पहाड़िया ने अहमदाबाद के पतंग महोत्सव में शिरकत की

देशभक्ति और साहस की अनसुनी कहानी लेकर आ रही फिल्म ‘स्काईफोर्स’ का प्रमोशन बड़े ही अनोखे अंदाज में  किये जा रहे है। प्रमोशन के दौरान,  फिल्म के मुख्य कलाकार डेब्यूटेंट वीर पहाड़िया ने अहमदाबाद के अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में 12 फीट से अधिक की विशाल हवाई जहाज के आकार की पतंग को आसमान में उड़ाया । यह नजारा देख दर्शक जोश और गर्व से भर उठे। वीर पहाड़िया संक्रांति त्यौहार के उत्साह के बीच अपनी फिल्म स्काई फोर्स के लिए उत्साहित  दिखे । 
अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर उत्साहित वीर पहाड़िया ने कहा, “स्काईफोर्स का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। स्काईफोर्स सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के वीर जवानों को समर्पित एक जज़्बा भी है। यह उनकी बहादुरी, त्याग और देशप्रेम की कहानी है। “

जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी स्काईफोर्स एक अनकही सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की कहानी को दर्शाती है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इस गणतंत्र दिवस के सप्ताह में यानि 24 जनवरी, 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। स्काईफोर्स एक ऐसी कहानी है, जो हर भारतीय को देश के प्रति अपने कर्तव्य और बलिदान की भावना से जोड़ने का काम करेगी।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *