शुभ मंडली गरबा: शरनाई के शूर के साथ सूर्योदय की पहली किरण तक गरबा की धूम

शुभ मंडली गरबा: शरनाई के शूर के साथ सूर्योदय की पहली किरण तक गरबा की धूम

अहमदाबादवासी अब तैयार हो जाएं।  नवली नवरात्रि, जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, बस कुछ ही दिन दूर है। हमारी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा के अनुरूप मंडली गरबा “शुभ मंडली” गरबा लेकर आया है। शुभ मंडली गरबा का आयोजन अहमदाबाद के ओगणज एरिया के ग्रैंड लक्स पार्टी प्लॉट में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक यानी 9 दिनों तक  किया गया है। गरबा प्रेमी शाम से सुबह तक शरनाई की धुन और ढोल के ताल के साथ गरबा की धूम का लुत्फ उठाएंगे। इसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में करीब 30 गरबा प्रेमियों ने शेरी गरबा पर्फ़ोम किया। शुभ मंडली गरबा का आयोजन विशाल मीर, निहार शाह, पार्थ गमारा, और जाहन्वी जोशी ने किया है।

शुभ मंडली गरबा के आयोजक विशाल जी ने बताया की, “हमारे गरबा इवेंट में मंडली गरबा तो है ही लेकिन हमने हर एक गरबा प्रेमी को महत्त्व देने का पूरा प्रयत्न किया है। उनकी सुरक्षा से लेकर उनके लिए फ़ूड का लुफ्त उठाने के लिए सिटिंग अरेंजमेंट भी किया है, जिसमे एकसाथ ५०० लोग बैठ सकते है। इसके अलावा, बीज, पाँचम, सातम, आठम, नॉम ऐसे ५ दिन महाआरती का भी आयोजन किया है, जिसमे गरबा गाने वाले खेलैया द्वारा ही आरती की जायेगी, वही हमारे मुख्य अतिथि है। हमारे पास 10000 लोगों के एक साथ गरबा खेलने के लिए पर्याप्त जगह है। साथ ही लोग विशेष पौराणिक परंपरा के अनुसार सर्कल में डांडिया भी खेलेंगे। उन सभी को हमारी ओर से ही डांडिया मिलेगा।”

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *