मिंत्रा का बिग फैशन फेस्टिवलशुरू; मिलेंगे लगभग3.4 मिलियन ट्रेंड-फर्स्ट फेस्टिव फैशन स्टाइल

मिंत्रा का बिग फैशन फेस्टिवलशुरू; मिलेंगे लगभग3.4 मिलियन ट्रेंड-फर्स्ट फेस्टिव फैशन स्टाइल

मिंत्रा ने अपने अत्यधिक प्रतीक्षित बिग फैशन फेस्टिवल (बीएफएफ) की तारीखों की घोषणा कर दी है। 26 सितंबर, 2024 से शुरू हुए  इस संस्करण में टाईटल स्पॉन्सर बोट है। इस फेस्टिवल में पिछले संस्करण के मुकाबले 47 प्रतिशत ज्यादा लगभग 3.4 मिलियन स्टाईल होंगे। ग्राहकों को घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय और स्वदेशी श्रेणियों में 9700 से ज्यादा अग्रणी ब्रांड्स के साथ विभिन्न श्रेणियों में विस्तृत उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा।

इस साल के फेस्टिवल में इनोवेटिव डील्स के साथ ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य मिलेंगे। इसके अलावा, बिग फैशन फेस्टिवल में ‘ब्रांड ऑफ द डे’ के साथ विशेष डील भी मिलेंगी, ताकि ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड्स अब तक के सबसे आकर्षक मूल्य पर प्राप्त कर सकें। सबसे आकर्षक डील्स में से एक है, ‘बाय 1 गेट 4’, जो ग्राहकों को त्योहारों के लिए बेहतरीन कपड़े चार गुना लाभ के साथ खरीदने का अतुलनीय अवसर प्रदान करेगी।

ग्राहकों को त्योहारों पर विभिन्न श्रेणियों में अनेकों उत्पादों पर बहुत शानदार डील्स प्रदान की जा रही हैं। चाहे ट्रेंडी आउटफिट और टाईमलेस क्लासिक्स हों या फिर स्टेटमेंट पीस, मिंत्रा पर मेन्स ओकेज़न एवं कैज़्युअल वियर, वीमेंस एथनिक एवं वेस्टर्न वियर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, होम, फुटवियर, ज्वेलरी, वॉच एवं वियरेबल्स आदि अनेकों श्रेणियों में ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं।

ग्राहकों को और ज्यादा खुशी प्रदान करने के लिए मिंत्रा ने इस बार पिछले फेस्टिव सीज़न के मुकाबले 3700 नए ब्रांड्स शामिल किए हैं। बीएफएफ के दौरान मिंत्रा पर अद्वितीय हीरो कलेक्शन भी मिलेगा।

बीएफएफ के बारे में नेहा वाली, सीनियर डायरेक्टर, रेवेन्यू एवं ग्रोथ, मिंत्रा ने कहा, ‘‘इस बार बिग फैशन फेस्टिवल में केवल शॉपिंग नहीं होगी, बल्कि ग्राहकों को फेस्टिव फैशन का बिल्कुल नया अनुभव प्राप्त होगा। हम अनूठे स्टाईल और वैल्यू-प्रपोज़िशन लेकर आए हैं, जो देश में विभिन्न त्योहार मनाने वाले लाखों भारतीयों को ट्रेंड-फर्स्ट फैशन, ब्यूटी और लाईफस्टाईल उत्पाद प्रदान करेंगे। मिंत्रा की अत्याधुनिक टेक एवं विशेष सेवाएं और अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू एवं स्वदेशी ब्रांड्स का हमारा विस्तृत संग्रह शॉपिंग के अनुभव को बहुत सुगम और खुशनुमा बना देंगे।’’

इस ईवेंट के दौरान ग्राहकों को कोटक महिंद्रा के साथ गठबंधन में मिंत्रा के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर 7.5%+ 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा, ताकि वो उसी मूल्य में और ज्यादा उत्पाद खरीद सकें। इसके अलावा, फोनपे पर निश्चित कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही आईसीआईसीआई, कोटक एवं एक्सिस बैंकों द्वारा शॉपर्स को अपनी फेस्टिव खरीद के लिए 10% की छूट भी दी जा रही है।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *