श्री सौराष्ट्र सई सुथार ज्ञाति, अहमदाबाद के 35वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

श्री सौराष्ट्र सई सुथार ज्ञाति, अहमदाबाद की प्रेरणा से और श्री सौराष्ट्र सई सुथार जाति युवक मंडल द्वारा आयोजित 35वें सामूहिक विवाह समारोह “कन्यादान-2” का भव्य आयोजन अहमदाबाद के नवा नरोडा विस्तार में उदय ग्रीन पार्टी प्लॉट में किया गया। इस पावन अवसर पर 11 नवदंपतियों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।
इस शुभ अवसर पर परम धर्म संसद 1008 महंत श्री अक्षयपुरी बापू (रवि रांदल धाम, दडवा), महंत श्री अश्विनगिरि बापू (चोटिला शक्तिपीठ) तथा पूज्य निशांतपुरी बापू (खोडियार मंदिर, राजपरा – भावनगर) विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने नवदंपतियों को आशीर्वाद एवं मंगलकामनाएँ दीं। शास्त्रीजी मुनि महाराज ने विवाह विधि संपन्न कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
आयोजन को और भी यादगार बनाने के लिए हास्य कलाकार दिगुभा चूड़ासमा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और समाजसेवी पारू और गुरु (सूरत) ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस शुभ आयोजन में समाज के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री हिम्मतभाई हिंगु, अध्यक्ष श्री चंदुभाई गोहिल, युवक अध्यक्ष श्री हितुभाई सोलंकी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री कांतीभाई जेठवा, उपाध्यक्ष श्री नाथाभाई वाघेला और श्री प्रकाशभाई गोहिल तथा कार्यकारी युवक अध्यक्ष श्री जितुभाई गोहिल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सामूहिक विवाह समारोह के मंच संचालन की जिम्मेदारी हेत्वी हिमांशु चावड़ा (नवा नरोडा) और स्वीटी हिमांशु हिंगु (सूरत) ने निभाई। वहीं, सोनाली आर्ट की ज्योत्स्नाबेन कापड़ी, गीताबेन गढ़वी और डिंपल गढ़वी ने विवाह गीत प्रस्तुत कर इस पावन अवसर की शोभा बढ़ाई।
समाज के अध्यक्ष और युवक अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा, “हम अधिक से अधिक युवाओं को सामूहिक विवाह में शामिल होने की अपील करते हैं। अगले वर्ष इस आयोजन को और भी भव्य रूप देने की हमारी योजना है।”