ग्रोथ अवॉर्ड्स 2025 में सेतु मीडिया मैनेजमेंट प्रा. लि. को मिला “बेस्ट पीआर एजेंसी ऑफ गुजरात” का प्रतिष्ठित एवॉर्ड

अहमदाबाद : भारत के प्रतिष्ठित “ग्रोथ अवॉर्ड्स – 2025” में “सेतु मीडिया मैनेजमेंट प्रा. लि.” ने एक गौरवपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। अहमदाबाद स्थित YMCA इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस भव्य अवॉर्ड शो में कंपनी को “बेस्ट पीआर एजेंसी ऑफ गुजरात” का प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।
सेतु मीडिया मैनेजमेंट प्रा. लि. कई वर्षों से पीआर क्षेत्र में नवाचार, प्रोफेशनलिज़्म और प्रभावशाली कैंपेन के लिए जानी जाती रही है। कंपनी ने अनेक राष्ट्रीय व क्षेत्रीय ब्रांड्स, फिल्म इंडस्ट्री, स्टार्टअप्स, कॉरपोरेट्स और सामाजिक संस्थाओं के साथ कार्य करते हुए कई सफल प्रोजेक्ट्स को आकार दिया है। अपने रणनीतिक दृष्टिकोण और कंटेंट-ड्रिवन कैंपेन के कारण कंपनी ने क्लाइंट्स के बीच गहरा विश्वास कायम किया है।
इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर्स राजेश हिंगु और वर्षा हिंगु ने कहा, “यह अवॉर्ड हमारी टीम की मेहनत, क्रिएटिविटी और क्लाइंट्स के विश्वास का परिणाम है। गुजरात में पीआर इंडस्ट्री को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता इस सम्मान से और मज़बूत हुई है। आगे भी हम नए विचारों, डिजिटल अपग्रेडेशन और इनोवेशन के माध्यम से इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।”

ग्रोथ अवॉर्ड्स 2025 में विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों और प्रोफेशनल्स की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान *सेतु मीडिया मैनेजमेंट* के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित हुआ है।