भारत का प्रतिष्ठित ग्रोथ अवॉर्ड शो अहमदाबाद में भव्य रूप से आयोजित हुआ

भारत का प्रतिष्ठित ग्रोथ अवॉर्ड शो अहमदाबाद में भव्य रूप से आयोजित हुआ

अहमदाबाद, 30 अगस्त 2025: भारत का प्रतिष्ठित सम्मान प्लेटफ़ॉर्म – ग्रोथ अवॉर्ड्स का 7वाँ एडिशन, 29 अगस्त 2025 को अहमदाबाद के YMCA इंटरनेशनल सेंटर में भव्य रूप से आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम श्री यशेष शाह के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें उद्यमियों, बिज़नेस लीडर्स, प्रोफेशनल्स और स्टार्टअप्स की उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा इनोवेशन का उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अहमदाबाद की माननीय महापौर श्रीमती प्रतिभाबेन जैन और वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमित ठाकेर उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को अवॉर्ड्स प्रदान किए, उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के प्लेटफ़ॉर्म उद्यमिता के विकास के लिए प्रेरणादायक बनते हैं।

कार्यक्रम में अग्रणी गणमान्य व्यक्तियों, उद्योग जगत के नेताओं तथा विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रतिभाओं तथा प्रेरणादायक यात्राओं को सम्मानित किया। इस अवॉर्ड शो को Mood of Wood ने पावर्ड बाय स्पॉन्सर के रूप में, HM Consultancy ने टाइटल स्पॉन्सर के रूप में सहयोग दिया। साथ ही IFEA ने सपोर्ट दिया, Positive Print ब्रांडिंग पार्टनर के रूप में जुड़ा, जबकि THE ATM CO. अवॉर्ड्स, ट्रॉफी और मेडल गिफ्टिंग पार्टनर के रूप में जुड़ा।

इस अवसर पर ग्रोथ अवॉर्ड्स के आयोजक श्री यशेष शाह ने कहा:
“हमारा लक्ष्य हमेशा ऐसा विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराने का रहा है जो उद्यमियों और प्रोफेशनल्स की मेहनत और समर्पण को मान्यता दे। इस वर्ष मिला अभूतपूर्व प्रतिसाद दर्शाता है कि ग्रोथ अवॉर्ड्स ने लोगों के मन में विश्वास और प्रतिष्ठा अर्जित की है।”

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कैटेगरी जैसे फ़ूड, फ़र्नीचर, सामाजिक सेवा, शिक्षा, आईटी, हेल्थ एंड वेलनेस, ऑटोमोबाइल, मेटल, केमिकल आदि में विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रतिष्ठित ट्रॉफी और सम्मानपत्र प्रदान किए गए, जिससे यह शाम यादगार बनी और नेटवर्किंग तथा सेलिब्रेशन का अवसर भी बनी।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: www.growthawards.in

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *