अहमदाबाद में देवीक्रॉपसाइंस की डीलर मीटिंग – डीलरों की बड़ी संख्या में उपस्थिति

अहमदाबाद, 10 अगस्त, 2025 – कृषि क्षेत्र की अग्रणी कंपनी देवी क्रॉपसाइंस प्रा. लि. द्वारा अहमदाबाद के होटल प्राइड प्लाज़ा में भव्य डीलर मीटिंग का आयोजन किया गया। गुजरात सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित रहे और कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) श्री एस.पी. देशमुख तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टर (इंटरनेशनल बिजनेस) डॉ. एस. लोकनाथन मौजूद रहे। साथ ही डिप्टी जनरल मैनेजर श्री जी.के. भगत, रीजनल मैनेजर श्री योगेंद्र सिंह, सीनियर साइंटिस्ट (एग्रोनॉमी) डॉ. मनोज कुमार तथा एग्रो इनपुट वेलफेयर एसोसिएशन, गुजरात किसान के वाइस प्रेसिडेंट श्री घनश्यामभाई सवधारिया की विशेष उपस्थिति रही।

मीटिंग के दौरान कंपनी के मुख्य उत्पाद बूम फ्लावर के लिए एडवांस बुकिंग स्कीम के तहत लकी ड्रॉ आयोजित किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
1985 में मदुरै (तमिलनाडु) में स्थापित देवी क्रॉपसाइंस प्रा. लि. पिछले चार दशकों से कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और इनोवेशन के माध्यम से देश-विदेश के किसानों की सेवा कर रही है। कंपनी का बूम फ्लावर भारत का पहला प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर (PGR) के रूप में दर्ज उत्पाद है, जो पिछले दो दशकों से भारत एवं 22 देशों में एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में कंपनी के पास 18 भारतीय राज्यों में मजबूत बिक्री नेटवर्क है और यह बायो स्टिमुलेंट तथा बायो फर्टिलाइज़र की एक विस्तृत श्रृंखला भी प्रदान करती है।