साइएंट ने वित्तीय वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में दर्ज किए शानदार परिणाम; पीएटी में सालाना दर सालाना 40 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की
सामरिक पहलों के चलते वित्तीय वर्ष 26 में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद
हैदराबाद, 23 जनवरी, 2026ः एक ग्लोबल इंटेलिजेंट इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी साइएंट ने 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हुई तिमाही के लिए अपने फाइनैंशियल नतीजे घोषित किए।
वित्तीय वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम (आईएनआर में)
o साइएंट डीईटी का राजस्व रु 1488 करोड़ पर पहुंचा, तिमाही दर तिमाही 3.5 फीसदी और सालाना 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की
o साइएंट डीईटी नॉर्मलाइज़्ड पीएटी रु 150 करोड़ पर, सालाना दर सालाना 40.2 फीसदी बढ़ोतरी
o साइएंट डीईटी एफसीएफ रु 236 करोड़ पर, नॉर्मलाइज़्ड एफसीएफ पीएटी कन्वर्ज़न 157.6 फीसदी
इन परिणामों पर बात करते हुए कृष्णा बोदानापु, एक्ज़क्टिव वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, साइएंट ने कहा, ‘‘इस तिमाही साइएंट ग्रुप ने आर्थिक एवं भू-राजनैतिक चुनौतियों के बावजूद अपने विकास के संवेग को बनाए रखते हुए विभिन्न सेगमेन्ट में शानदार परिणाम दर्ज किए हैं। हमारी नकदी की स्थिति और मुनाफ़ा हमें आत्मविश्वास देता है कि हम डीईटी, डीएलएम एवं सेमीकंडक्टर्स में अपने विविध एवं संतुलित पोर्टफोलियो के विकास को गति प्रदान करने के लिए मजबूत स्थिति में हैं।’
साइएंट सेमीकंडक्टर्स ने तीसरी तिमाही में शानदार परिणामों के साथ राजस्व में तिमाही दर तिमाही 10.7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है, ये आंकड़े हमारे निवेश एवं मार्केट में विकास को दर्शाते हैं। हमने इस तिमाही में कई उपलब्धियां हासिल की हैं जैसे काइनेटिक टेक्नोलॉजीज में मेजोरिटी स्टेक खरीदने के लिए एक पक्के एग्रीमेंट के ज़रिए अपनी एनालॉग और पावर आईसी लीडरशिप को मजबूत बनाना; एससीएल के मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका हासिल करना; नेविटास के साथ सामरिक साझेदारी के ज़रिए भारत में जीएएन को अपनाना और बढ़ाना; और स्मार्ट यूटिलिटीज के लिए भारत का पहला स्वदेशी सिलिकॉन प्लेटफॉर्म लॉन्च करना। हम पार्टनरशिप, एडवाइजरी और उच्च क्षमता की टीम में निवेश जारी रखे हुए हैं, ऐसे में मुझे विश्वास है कि हम अपनी योजना के अनुसार विकास के पथ पर अग्रसर रहेंगे।
डीईटी के नए लीडरशिप के नेतृत्व में, हम उद्योग जगत के मुख्य सेगमेन्ट्स में लगातार विकास जारी रखे हुए हैं, हमने कारोबार के कई मुख्य क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय डील्स हासिल की हैं। लिस्बन कस्टमर एक्सपीरिएंस सेंटर का लॉन्च और मध्य-पूर्व में संचालन का विस्तार हमारी उपभोक्ता-उन्मुख योजनाओं को दर्शाता है। तथा हमें मुख्य बाज़ारों एवं उपभोक्ताओं के साथ जोड़कर इनोवेशन एवं दीर्घकालिक मूल्य सृजन के लिए सक्षम बनाता है।
सुकमल बैनर्जी, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, साइएंट ने कहा, ‘‘2026 की तीसरी तिमाही में हमने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके परिणाम लगातार विकास, ईबीआईटी मार्जिन में बढ़ोतरी, आठ नए सामरिक कस्टमर तथा क्षमता निर्माण एवं उद्योग जगत में कई उपलब्धियों के रूप में सामने आए हैं। हमारे मुख्य अकाउन्ट्स ने तिमाही दर तिमाही 5 फीसदी और सालाना 15.5 फीसदी की दर से बढ़ोतरी देखी है, और हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर पहले से कहीं अधिक खरे उतरे हैं।’
अनुशासन एवं इंटेलीजेन्स के लिए प्रतिबद्धता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रति विशेष दृष्टिकोण के चलते हमने ये आंकड़े दर्ज किए हैं। जहां एक ओर ज़्यादातर मार्केट एआई-फर्स्ट नैरेटिव के पीछे भाग रहा है, वहीं हम परिणामों पर ध्यान दे रहे हैं। डोमेन में गहरी विशेषज्ञता और इंटेलीजेन्स से ही इस तरह के परिणाम मिल सकते हैं। एआई निश्चित रूप से चीज़ों को गति प्रदान कर सकता है, लेकिन यह अकेले कारगर नहीं हो सकता।
बिज़नेस के नज़रिए से देखें तो हम डोमेन में अपने अनुभव और इस ज्ञान का उपयोग डिज़ाइन से लेकर ऑपरेशन्स तक हर पहलु में करते हैं। यही पहलु प्रोडक्ट लाईफसायकल मैनेजमेन्ट पार्टनर के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत बनाते हैं। यही कारण है कि हम पारम्परिक इंजीनियरिंग सेवाओं की तुलना में हमारे संभावित मार्केट को 10 गुना बढ़ा सकते हैं।
