क्यों दर्शकों का दिल जीत रहा है कलर्स का धमाल विद पति पत्नी और पंगा?– सोनाली बेंद्रे ने बताया शो की सफलता का राज
					सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने से लेकर व्यूअरशिप चार्ट्स में टॉप करने तक, कलर्स का धमाल विद पति पत्नी और पंगाआज भारतीय टेलीविज़न के सबसे चर्चित और रिलेटेबल नॉन-फिक्शन शोज़ में से एक बन गया है। यह शो सात सेलिब्रिटी कपल्स को एक साथ लाता है, जो शादी से जुड़ी मज़ेदार चुनौतियों और ईमानदार बातचीतों के ज़रिए अपने रिश्तों की परतें खोलते हैं। शो में दर्शकों को हंसी, इमोशन और रिश्तों की सच्चाई का शानदार संगम देखने को मिलता है।
होस्ट सोनाली बेंद्रे का मानना है कि इस शो की सफलता का असली राज इसकी सच्चाई में छिपा है। वे कहती हैं, “शादी कोई परफेक्ट तस्वीर नहीं होती… बल्कि यह पूरी तरह इंसानी रिश्ता होता है। यही धमाल विद पति पत्नी और पंगाको इतना मज़ेदार बनाता है। यह शो रिफ्रेशिंग रूप से रियल है, क्योंकि यह रिश्तों को रोमांटिक बना कर नहीं दिखाता, बल्कि उन्हें उनके हास्य, ईमानदारी और दिल से भरे अंदाज़ में उजागर करता है… और यही इसका जादू है। इन कपल्स को खुलकर अपनी अपूर्ण लेकिन खूबसूरत पलों को साझा करते देखना मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव रहा है। एक होस्ट के रूप में मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है यह देखना कि दर्शक इस शो को कितनी आत्मीयता से अपना रहे हैं। मेरा मानना है कि हम सभी इन कहानियों में अपने रिश्तों की झलक देखते हैं — हंसी में, बहस में, और उस खूबसूरत हलचल में जो हर शादी को खास बनाती है।”
निविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता है ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा– जोड़ियों का रियलिटी चेक’, जिसे को-पॉवर्ड किया है शुगर फ्री ग्रीन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, एन्वी परफ्यूम्स, लॉरियल पेरिस हायलूरॉन प्योर और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ने। स्पेशल पार्टनर्स हैं कोलगेट और एचडीएफसी लाइफ। देखिए यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे, सिर्फ कलर्स पर।
