स्टूडियो अर्वा प्रोडक्शन लाया है गुजराती सिनेमा की सबसे बड़ी सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री ‘ब्लैक बर्थडे’: फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

स्टूडियो अर्वा प्रोडक्शन लाया है गुजराती सिनेमा की सबसे बड़ी सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री ‘ब्लैक बर्थडे’: फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

अहमदाबाद: गुजराती सिनेमा में एक नया मोड़ लाने के लिए स्टूडियो अर्वा प्रोडक्शन की प्रस्तुति फिल्म ‘ब्लैक बर्थडे’ का दमदार ट्रेलर आज अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर फिल्म के मुख्य कलाकार आर्जव त्रिवेदी, योगीता पटेल, चेतन दैया, जितेंद्र ठक्कर, ध्रुवी सोनी, स्मित जोशी, मगन लुहार, कल्पेश पटेल और गौरांग जेडी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस हाई-वोल्टेज थ्रिलर ड्रामा का निर्देशन ब्रिजेश बौद्ध और शाहिद अली द्वारा किया गया है, जबकि साहिल पटेल और विशाल प्रजापति ने इस फिल्म का निर्माण किया है। गौरतलब है कि यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

ट्रेलर लिंक-  https://youtu.be/f6g6FdmD9NA?si=5sEANxCA7-fkjGY3

ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के निर्माताओं और निर्देशकों ने बताया कि ‘ब्लैक बर्थडे’ एक ऐसी रहस्यमयी कहानी है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी। फिल्म में आर्जव त्रिवेदी और चेतन दैया जैसे सक्षम कलाकारों की जुगलबंदी देखने को मिलेगी, जो गुजराती सिनेमा में सस्पेंस के एक नए स्तर का अनुभव कराएगी। स्टूडियो अर्वा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि एक बिल्कुल अलग प्रकार का सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।

फिल्म की कहानी एक जटिल त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक भयानक मोड़ लेते हुए रहस्यमयी मर्डर मिस्ट्री में बदल जाती है। ट्रेलर में दिखने वाला सस्पेंस और डार्क थीम दर्शकों को लगातार सोचने पर मजबूर कर देता है। निर्माताओं ने विश्वास जताया है कि प्रेम, ईर्ष्या और अपराध के ताने-बाने से बनी ‘ब्लैक बर्थडे’ गुजराती सिनेमा में एक नई ऊंचाई स्थापित करेगी।

अहमदाबाद में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभव साझा किए। फिल्म की टीम ने दावा किया है कि 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होने वाली यह मर्डर मिस्ट्री दर्शकों को अपनी सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देगी।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *