निक्की शर्मा ने बताया कलर्स के ‘धाकड़ बीरा’ में उनका किरदार ‘किशमिश’उनके लिए क्यों पहले से तय सा लगता है

कलर्स का शो ‘धाकड़ बीरा’ 14 साल का लीप लेकर सम्राट और किशमिश की कहानी को वयस्कता में कदम रखते हुए दिखा रहा है। अभिनेता गौरव बजाज निभा रहे हैं सम्राट का किरदार, वहीं निक्की शर्मा नजर आ रही हैं किशमिश के रूप में, जो अब 18 साल की फैशन इन्फ्लुएंसर है। सालों पहले छोटा सम्राट अपनी बहन की सुरक्षा के लिए उसे मुंबई में पिता के पास छोड़ने पर मजबूर हुआ था। आज किस्मत उन्हें दोबारा आमने-सामने लाती है, लेकिन किशमिश अपने ही भाई को पहचान नहीं पाती।

जुदाई के घाव अब भी बाकी हैं, जिन्हें गलतफहमियों और टूटे रिश्तों ने और गहरा कर दिया। हालांकि दोनों के बीच का ड्रामा कहानी को आगे बढ़ाता है, लेकिन किशमिश की निडर शख्सियत और उसका जीवंत फैशन सेंस दर्शकों को तुरंत अपना बना लेता है। स्क्रीन पर वह केवल एक किरदार नहीं है—किशमिश ने अपनी शर्तों पर एक नई जिंदगी और नई पहचान बनाई है। वह एक फैशन इन्फ्लुएंसर है, जो न केवल अपने स्टाइल से बल्कि आत्मविश्वास, आत्म-अभिव्यक्ति और अपने विश्वास के लिए खड़े होने के सबक देकर भी लड़कियों को प्रेरित करती है। पारंपरिक पहनावे को आधुनिक फैशन के साथ मिलाकर, वह हर जगह सबकी नजरें अपनी ओर खींच लेती है।

अपने किरदार किशमिश के बारे में बात करते हुए निक्की शर्मा ने कहा, “किशमिश को निभाना सचमुच किस्मत जैसा लगता है, जैसे यह किरदार मेरे लिए ही लिखा गया हो। मुझे हमेशा से फैशन बहुत पसंद रहा है। यह मेरे लिए खुद को व्यक्त करने, रंगों, टेक्सचर और स्टाइल्स के साथ प्रयोग करने और हर दिन कुछ नया बनाने का तरीका है। ऐसे में किशमिश की वॉर्डरोब में ढलना मेरे लिए बिल्कुल नैचुरल लगा। पहली बार मेरा ऑडियंस मुझे इतने मॉडर्न और स्टाइलिश अवतार में देखेगा और मैं बेताबी से इंतजार कर रही हूं कि वे किशमिश का असली रंग देखें। वह रंगों, ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरी हुई है। वह लोगों को सिर्फ अपने स्टाइल से नहीं बल्कि अपने हौसले से भी प्रेरित करती है—अपने लिए और अपनी मान्यताओं के लिए खड़े होने के हौसले से। उसकी पर्सनैलिटी को जीना और उसके लुक्स कैरी करना मेरे लिए बेहद सहज रहा, जैसे स्क्रीन पर मैं खुद को ही देख रही हूं। कई बार तो मुझे लगता है कि मैं निक्की हूं या किशमिश, यही इस रोल की मेरे दिल से नजदीकी है।”

देखिएधाकड़ बीराहर रोज शाम 7:00 बजे, सिर्फ कलर्स पर 

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *