महेशधाम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महेशधाम, बरेजा में तीन दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन
• हॉल एवं अतिथि निवास का लोकार्पण, पोथीयात्रा, जया किशोरीजी के प्रवचन और साईराम दवे का विशेष कार्यक्रम
• 2 जनवरी से 4 जनवरी 2026 तक होगा तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव
अहमदाबाद : महेशधाम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बरेजा–नवागाम रोड, नवागाम फायर स्टेशन के समीप स्थित महेशधाम में दिनांक 2 जनवरी से 4 जनवरी 2026 के दौरान तीन दिवसीय भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के अंतर्गत प्रथम दिन पवित्र पोथीयात्रा के साथ नव-निर्मित हॉल एवं अतिथि निवास का विधिवत लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन दोपहर में प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवचनकार जया किशोरीजी द्वारा “नानीबाई की मायरे की कथा” पर प्रेरणादायक धार्मिक प्रवचन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। तीन दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी महेशधाम के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरिशभाई राठी ने दी। इस अवसर पर पूज्य दंडीस्वामी श्री जितेन्द्रानंद सरस्वती, राष्ट्रीय महामंत्री – अखिल भारतीय संत समिति एवं जनरल सेक्रेटरी – गंगा महासभा, वाराणसी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समाज के अग्रणियों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। प्रथम दिन महेश्वरी समाज के लगभग 5000 श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
प्रथम दिन – शुक्रवार, 2 जनवरी 2026- कार्यक्रम के पहले दिन महेशधाम में पवित्र पोथीयात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नव-निर्मित हॉल एवं अतिथि निवास का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस दिन जया किशोरीजी के दिव्य धार्मिक प्रवचन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सायंकाल भजन कलाकार श्री हर्ष माली के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिन – शनिवार, 3 जनवरी 2026- दूसरे दिन प्रसिद्ध वक्ता एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्व श्री साईराम दवे का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा नंदलालजी की उपस्थिति भी रहेगी। दिनभर धार्मिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। साथ ही शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ‘गुरुजी की पाठशाला’ द्वारा मंचन किया जाएगा।
तृतीय दिन – रविवार, 4 जनवरी 2026- कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर श्री जय वसावडा की विशेष उपस्थिति रहेगी। साथ ही जया किशोरीजी एक बार फिर अपने प्रेरणादायक धार्मिक प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।
यह तीन दिवसीय आयोजन महेशधाम के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक उद्देश्यों को और अधिक सुदृढ़ करेगा। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
