शो में अपनी हीरो जैसी एंट्री पर अभिषेक कुमार ने कहा— “हमने सोचा था एकदम फ़िल्मी एंट्री करेंगे हार्नेस से… लेकिन लाफ्टर शेफ्स की टीम के कुछ और ही प्लान थे”

शो में अपनी हीरो जैसी एंट्री पर अभिषेक कुमार ने कहा— “हमने सोचा था एकदम फ़िल्मी एंट्री करेंगे हार्नेस से… लेकिन लाफ्टर शेफ्स की टीम के कुछ और ही प्लान थे”

कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में अली गोनी और कृष्णा अभिषेक की ड्रामेटिक हार्नेस एंट्री ने जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था। इसे देखते हुए अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने भी अपने भीतर के बॉलीवुड हीरो को जगाते हुए उसी आइकॉनिक मोमेंट को रीक्रिएट करने की ठानी। लेकिन जो एक हीरो वाली एंट्री के रूप में शुरू हुआ था, वह तब पूरी तरह कॉमिक अफरा-तफरी में बदल गया, जब मेकर्स ने पूरे कुकिंग सेशन के दौरान उन्हें हवा में ही लटका कर रखा! जब भी ये जोड़ी खाना बनाने की कोशिश करती, उन्हें मज़ेदार अंदाज़ में ऊपर खींच लिया जाता और वे हवा में झूलते हुए काटने, चलाने और प्लेटिंग करने के लिए जूझते रहते। किचन एकदम सर्कस जैसा नज़ारा बन गया था, जहां दोनों ऊपर से ही डिश पूरी करने की कोशिश में बेतहाशा झूलते नज़र आए।

वीकेंड एपिसोड के बारे में बात करते हुए अभिषेक कुमार कहते हैं, “भाई, हमने सोचा था एकदम फ़िल्मी एंट्री करेंगे… हीरो बनके ऊपर से उड़ते हुए! लेकिन लाफ्टर शेफ्स की टीम के कुछ और ही प्लान थे, उन्होंने हमें हार्नेस में ही लटका छोड़ दिया और हमें वैसे ही कुक करना पड़ा! इस शो के चैलेंज वैसे ही टफ होते हैं, सोचो काटना, चलाना और प्लेटिंग सब हवा में लटकते-लटकते करना पड़े। डर भी लग रहा था, हलचल भी बहुत थी और हंसी भी रुक नहीं रही थी। समर्थ और मैं बस खुद को संभाल रहे थे, हंस रहे थे और कोशिश कर रहे थे कि कुछ नीचे न गिर जाए। सच कहूं तो किचन कम और सर्कस ज़्यादा लग रहा था। लेकिन ये हमारे लिए सेट पर सबसे मस्त और क्रेज़ी एक्सपीरियंस में से एक रहा।”

देखिएलाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 3’ कोपॉवर्ड बाय एन्वी परफ्यूम्स और कैच मसालेे, पोअर होम एयर फ्रेशनर, लक्सइंफर्नो, स्पेशल पार्टनर कैरेटलेन और पेट शुद्धि, हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे, सिर्फ कलर्स पर!

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *