कलर्स के ‘मेघा बरसेंगे’ पर एक रहस्य से पर्दाफाश होने के गवाह बनने हेतु तैयार हो जाइए!

कलर्स के ‘मेघा बरसेंगे’ पर एक रहस्य से पर्दाफाश होने के गवाह बनने हेतु तैयार हो जाइए!

कलर्स के ‘मेघा बरसेंगे’ का एक धमाकेदार होली स्पेशल महासंगम एपिसोड दर्शकों के सामने आने वाला है! लंबे समय से दबे हुए रहस्य सामने आने वाले हैं, और अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। बूजी के अतीत की कुछ कालिख साफ होने लगती है, जिसके साथ ही ब्लैकमेल और धोखे का पेचीदा जाल सामने आने लगता है, और हर कोई हैरान रह जाता है। मेघा (नेहा राणा द्वारा अभिनीत), अपनी सच्ची दोस्तों पार्वती (अंचल साहू), ‘परिणीति’ की नीति (तन्वी डोगरा) और ‘सुमन इंदौरी’ की सुमन (अशनूर कौर) की मदद से, सच सामने लाने के एक रोमांचक मिशन पर निकलती है, लेकिन खुद को ऐसे रहस्य में फंसती हुई पाती है, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। जैसे-जैसे सच सामने आने लगेंगे और दांव बढ़ने लगेंगे, यह एपिसोड आपको अपनी सीट से बांधे रखेगा और आपको यह सोचने के लिए मजबूर कर देगा कि आगे क्या होगा। ड्रामा, ट्विस्ट, और न्याय के लिए होने वाले महायुद्ध को मिस न करें! क्या सच आखिरकार सामने आएगा या राज़ हमेशा के लिए दफन ही रहेंगे?

देखिएमेघा बरसेंगे’, हर सोमवार से रविवार, शाम 7 बजे, केवल कलर्स पर।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *