इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस ने बैंकएश्योरेंस साझेदारी पर हस्ताक्षर किए

India, 2025: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) और एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस ने आज ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी को और बेहतर बनाने के इरादे से अपनी बैंकएश्योरेंस साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के बाद, अब बैंक के बड़ी संख्या में मौजूदा ग्राहकों को एडलवाइस लाइफ़ के हर तरह के लाइफ़ इंश्योरेंस सॉल्यूशंस आसानी से उपलब्ध होंगे।
एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस के साथ इस साझेदारी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीनियर प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड, श्री मुरली वैद्यनाथन ने कहा, “इक्विटास में, हम ऐसी मजबूत साझेदारियाँ विकसित करने के संकल्प पर कायम हैं, जो हमारे ग्राहकों को मिलने वाले फायदों को और बेहतर बनाए। अपने सेविंग प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाते हुए, हम तीसरे पक्ष के भागीदारों के साथ हाथ मिला रहे हैं ताकि हम खुली बाज़ार व्यवस्था के ज़रिए अपने ग्राहकों को इंश्योरेंस कवरेज दे सकें। अब हम एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस के साथ मिलकर ऐसी सेवाओं की पेशकश करेंगे, जिनमें सुरक्षा, बचत, एंडोमेंट और ULIP से लेकर कई अलग-अलग तरह के प्लान शामिल होंगे। हमें उम्मीद है कि इस साझेदारी से हमारे ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध होंगी, जिसका सहारा लेकर वे अपनी आर्थिक सेहत को और बेहतर बना सकते हैं।”
इस मौके पर एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस के चीफ़ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर, अनूप सेठ ने कहा, “इस भागीदारी से दक्षिणी बाज़ारों में हमारी पकड़ और मज़बूत होगी, जिससे हम ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को उनके सपनों और अरमानों के अनुरूप समाधान उपलब्ध करा पाएंगे। हमें एक जैसी सोच रखने वाले संस्थान के साथ साझेदारी पर गर्व है, जो हमारी तरह ही ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने और उन्हें सबसे बेहतर सलाह देने के संकल्प पर कायम है, और हम अपने हर काम में इसी सिद्धांत का पालन करते हैं।”
इक्विटास एसएफबी ने अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स पेश करने की अपनी योजना के तहत ये साझेदारी की है, जिससे जाहिर होता है कि इक्विटास हर तरह के फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के इरादे पर अटल है, जिनमें ग्राहकों को बचत, निवेश और सुरक्षा एक ही जगह मिलें। ये ऑफर मौजूदा दौर में बचत करने वाले समझदार लोगों के लिए तैयार किए गए हैं, जो सुनियोजित तरीक़े से अपनी जमा-पूंजी बढ़ाने के साथ-साथ ज़रूरी आर्थिक सुरक्षा भी देती हैं, और ग्राहकों की जिंदगी के हर पड़ाव में उनके बदलते लक्ष्यों से मेल खाती है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षा, उनकी जमा-पूंजी बढ़ाने और उन्हें सबसे अच्छी बीमा सलाह देने के लिए एक दमदार व्यवस्था बनाने को तैयार हैं।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का परिचय
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक है। नए ज़माने के बैंक होने के नाते, हम ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से कई तरह के प्रोडक्ट्स और सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं। हमारे ग्राहकों में, औपचारिक वित्तीय सेवाओं तक सीमित पहुँच वाले लोगों के साथ-साथ अमीर तथा मध्यम वर्ग के धनी लोग, छोटे एवं मध्यम उद्योग (SMEs) और बड़ी कंपनियाँ भी शामिल हैं। हमारी मज़बूत रणनीति ऐसे लघु एवं छोटे उद्यमियों को ऋण प्रदान करने पर केंद्रित है, जो अब तक बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाए हैं और जिन्हें बैंकिंग सुविधाओं का बहुत कम लाभ मिल पाया है। इसका उद्देश्य, समाज के निचले तबके के बढ़ते अरमानों को पूरा करने वाले ऐसे प्रोडक्ट्स विकसित करना है, जो छोटी-छोटी जमाओं और ‘पैसे का पूरा मोल’ की सोच से प्रेरित है।
एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस का परिचय
एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस (पहले एडलवाइस टोकियो लाइफ़ इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता था) ने लोगों को अपने सपनों और अरमानों को पूरा करने में मदद की बात को ध्यान में रखते हुए, जुलाई 2011 में पूरे देश में अपनी सेवाओं की शुरुआत की। कंपनी ने लगातार लाइफ़ इंश्योरेंस में इनोवेशन करने, तथा उसे सरल और आधुनिक बनाने पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि यह आज के ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर सके। कंपनी लगातार लोगों की जरूरतों पर आधारित और इनोवेटिव लाइफ़ इंश्योरेंस सॉल्यूशंस की पेशकश कर रही है, ताकि ग्राहक अपनी #zindagiunlimited का भरपूर आनंद ले सकें। ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देते हुए, कंपनी देश भर में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ देने के लिए मल्टी चैनल डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस की तरह काम कर रही है।
पुरस्कार:
कंपनी को पिछले कुछ सालों में इस इंडस्ट्री के कई मशहूर फ़ोरम से पुरस्कार एव सम्मान मिला है। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण पुरस्कार इस प्रकार हैं:
- कंपनी की अंगदान पहल को FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवार्ड्स 2023 में ‘बेस्ट सीएसआर इनिशिएटिव – लाइफ़ कैटेगरी’ के तौर पर सम्मानित किया गया।
- NASSCOM फाउंडेशन टेकफॉरगुड अवार्ड्स 2024 में ‘सार्वजनिक और निजी सहयोग’ श्रेणी के तहत ‘बोल्ट’ को सम्मानित किया गया।
- लगातार 4 सालों से ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ के रूप में सम्मानित।
- रिस्क मैनेजमेंट के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2023
- मार्क्समेन नेटवर्क द्वारा 2023-2024 में सबसे भरोसेमंद BFSI ब्रांड का पुरस्कार।
- एक ही दिन में अंगदान के लिए सबसे ज़्यादा लोगों से संकल्प कराने के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया।