श्रीजिता डे ने कलर्स के ‘डोरी’ में अपने निजी गहनों सेराजनंदिनी के अंदाज को बनाया खास

श्रीजिता डे ने कलर्स के ‘डोरी’ में अपने निजी गहनों सेराजनंदिनी के अंदाज को बनाया खास

कलर्स के नवीनतम ड्रामा ‘डोरी’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, और इसका सबसे आकर्षक पहलू है श्रीजिता डे का दमदार अभिनय। वह ठाकुरों की सत्ता-लोलुप बेटी राजनंदिनी के रूप में अपने किरदार को बेहद प्रभावशाली बना रही हैं। भारतीय टेलीविज़न में जहां खलनायकों की पहचान उनके विशिष्ट लुक से होती है, वहीं श्रीजिता ने केवल पटकथा तक सीमित न रहते हुए राजनंदिनी के व्यक्तित्व को एक अनोखी दृश्य पहचान दी है।

अपने ऑन-स्क्रीन लुक पर पूरी रचनात्मक पकड़ रखते हुए, श्रीजिता ने राजनंदिनी को सिर्फ वेशभूषा के जरिए ही नहीं, बल्कि अपने निजी गहनों से भी संवारा है। इससे उनके किरदार की ताकत और प्रभाव साफ झलकता है। स्टेटमेंट ईयररिंग्स से लेकर बारीक डिज़ाइन किए गए नेकपीस तक हर आभूषण राजनंदिनी की संपन्नता, प्रभुत्व और रहस्यमयी व्यक्तित्व का प्रतीक बन रहा  है।

अपने इस अनूठे दृष्टिकोण पर बात करते हुए श्रीजिता ने कहा, “एक शानदार विलेन सिर्फ तीखे संवाद बोलने या पर्दे के पीछे साजिशें रचने तक सीमित नहीं होता—बल्कि उनका प्रभाव स्पष्ट होना जरूरी है। राजनंदिनी सिर्फ चालाक नहीं हो सकती थी, उसे अपनी उपस्थिति मात्र से ध्यान आकर्षित करना था। मैं चाहती थी कि उसकी आभा इतनी प्रभावशाली हो कि जैसे ही वह कमरे में दाखिल हो, हर कोई उसे देखे। स्क्रिप्ट पढ़ते ही मुझे एहसास हुआ कि राजनंदिनी को एक विशिष्ट लुक की जरूरत है, ठीक वैसे ही जैसे भारतीय टेलीविजन की कुछ सबसे चर्चित महिला खलनायिकाओं का रहा है। तभी मैंने यह तय किया कि मैं उसे अपना एक व्यक्तिगत स्पर्श दूंगी—अपने कुछ गहनों के जरिए, जिससे वह और भी अलग और प्रभावी दिखे।”

वर्तमान में ‘डोरी’ में राजनंदिनी ठाकुर परिवार पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, और अपनी सत्ता को सुरक्षित रखने के लिए हर चाल खेल रही है। लेकिन जैसे-जैसे राज खुलेंगे और नई चुनौतियाँ सामने आएंगी, क्या उसका बारीकी से बनाया गया साम्राज्य टिक पाएगा?

देखिए ‘डोरी’ हर रात 10:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *