भारत की चहेती बहुएं, रुबीना दिलैक और हिना खानकलर्स के ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में आमने-सामने

जब भारतीय टेलीविजन की दो सबसे बड़ी क्वीन एक ही अखाड़े में उतरें, तो धमाका होना तय है। इस वीकेंड, कलर्स का शो पति पत्नी और पंगा ड्रामा को नए स्तर पर ले जाता है, जब हिना खान और रुबीना दिलैक—जिन्होंने अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीता—सबसे कठिन सी-सॉ चैलेंज में आमने-सामने होंगी। अपने-अपने पतियों, रॉकी जायसवाल और अभिनव शुक्ला के साथ, ये पावरहाउस जोड़ियां एक साधारण टास्क को बना देती हैं प्योर टेलीविजन गोल्ड। लेकिन यह टास्क सिर्फ संतुलन या लड्डू जीतने का नहीं है, बल्कि दो क्वीन का आपसी मुकाबला है, जो यह साबित करता है कि प्रतियोगिता भले ही कड़ी हो, बहनापा फिर भी कायम रह सकता है।
टास्क में भरपूर हंगामा, संतुलन और टीमवर्क देखने को मिलेगा। जोड़ियों को एक विशाल सी-सॉ पर चलते हुए एक-दूसरे का हाथ छोड़े बिना पानी ट्रांसफर करना होगा। गिलास उनके सिर से बंधे होंगे और पानी केवल उन्हीं गिलासों से सावधानीपूर्वक दूसरी ओर पहुंचाना होगा। सी-सॉ से नीचे उतरना मना है—एक छोटी सी गलती का मतलब है फिसलना, पानी बिखरना और पूरा खेल बिगड़ना। जहाँ अभिनव दावा करते हैं कि उनके साथ विज्ञान है, वहीं रॉकी का कहना है कि दृढ़ संकल्प उन्हें जीत दिलाएगा। मुकाबला आख़िर तक कड़ा बना रहता है, लेकिन साफ है कि असली जीत तो है दो पावरहाउस अभिनेत्रियों—रुबीना और हिना—को आग लगा देने वाला परफॉर्मेंस देते देखना। यह क्वीन की जंग है, जहाँ पति सिर्फ अपनी ताक़तवर पार्टनर्स का साथ देने की कोशिश करते हैं।
अनुभव साझा करते हुए रुबीना दिलैक ने कहा, “यह मेरे लिए अब तक के सबसे कठिन टास्क में से एक था, क्योंकि यह सिर्फ तख़्ते पर बैलेंस बनाने का मामला नहीं था। सोचिए, चलते हुए सी-सॉ पर खड़े रहना, पार्टनर का हाथ कसकर पकड़े रखना, सिर पर बंधे गिलास से पानी चेहरे पर गिरना और यह डर कि ज़रा सी चूक सबकुछ बेकार कर सकती है। माहौल बहुत तीव्र था, लेकिन जैसे ही मैंने हिना की आंखों में दृढ़ निश्चय देखा, मुझे पता था कि मुझे भी अपनी पूरी ताक़त लगानी होगी। वह कई बार फिसलीं, गिरीं, लेकिन कभी हार नहीं मानी, और यही मुझे सबसे ज़्यादा प्रेरित करता रहा। प्रतियोगिता की यही ख़ूबसूरती है कि यह सिर्फ आपसे ही नहीं, बल्कि आपके सामने खड़े इंसान से भी उसका बेस्ट बाहर निकालती है।” तो क्या हंसी, ठोकरों और तगड़े दांव-पेंच से भरे इस टास्क में कौन सी जोड़ी जीतेगी ‘बहुओं की जंग’ और अपने नाम करेगी लड्डू?
निविया बॉ़डी मिल्क प्रस्तुत करता है ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’, को–पावर्ड बाय शुगर फ्री ग्रीन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स एन्वी परफ्यूम्स, लॉरियल पेरिस हायलूरॉन प्योर और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल। स्पेशल पार्टनर्स हैं कोल्गेट और कैच मसाले। देखें हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे, सिर्फ कलर्स पर।