अहमदाबाद में मोहब्बत का जश्न, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के मूड में दिखे कार्तिक–अनन्या

अहमदाबाद में मोहब्बत का जश्न, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के मूड में दिखे कार्तिक–अनन्या

अहमदाबाद, 15 दिसंबर, 2025: प्यार की नज़ाकत, रिश्तों की उलझन और मुस्कुराहटों से भरी भावनाओं का खूबसूरत संगम उस समय देखने को मिला, जब बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के सिलसिले में मुख्य कलाकार, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अहमदाबाद की सरज़मीं पर पहुँचे। हयात रीजेंसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों मुख्य कलाकार अपनी दिलकश मौजूदगी के साथ मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म को लेकर अपने दिलकश अनुभव साझा किए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माहौल पूरी तरह फिल्म के रोमांचक रंग में रंगा नजर आया। कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री मंच पर भी उतनी ही सहज और आकर्षक दिखी, जितनी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। दोनों कलाकारों ने फिल्म की कहानी, अपने किरदारों और शूटिंग के अनुभवों को बेहद खुले दिल से साझा किया, जिससे यह तो साफ हो ही गया है कि यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सफर रही है।

कार्तिक आर्यन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी, फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें मेरा किरदार प्यार, उलझन और सच्ची भावनाओं से भरा हुआ है। दर्शक मुझे इस बार एक अलग ही अंदाज़ में देखेंगे। यह फिल्म रिश्तों की उन बारीकियों को छूती है, जिन्हें हम अक्सर महसूस तो करते हैं, लेकिन कह नहीं पाते। दर्शकों को फिल्म की कहानी खूब पसंद आएगी।”

वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फिल्म की कहानी बेहद सच्ची और दिल से जुड़ी हुई है। इसमें प्यार सिर्फ परियों की कहानी जैसा नहीं, बल्कि आज के समय के रिश्तों की हकीकत के साथ सामने आता है। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक हमारे किरदारों से कहीं न कहीं खुद को जरूर जुड़ा हुआ पाएँगे। कार्तिक के साथ काम करना हमेशा से ही खास रहा है और इस फिल्म में हमारी केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।”

फिल्म के टीजर में कार्तिक-अनन्या की खट्टी-मिठी नोक झोंक को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला। फिल्म का म्यूज़िक भी पहले ही श्रोताओं के दिलों में जगह बना चुका है। इसके गाने कहानी की भावनाओं को और गहराई देते हैं और रोमांस के उस एहसास को जीवंत करते हैं, जिसके लिए यह फिल्म जानी जाएगी। रंगीन लोकेशंस, हल्के-फुल्के डायलॉग्स और भावनाओं से भरे सीन इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में एक फील-गुड तड़का लगाने का काम करते हैं।

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया गया है। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस ने किया है, जो इससे पहले भी भावनात्मक कहानियों को सादगी के साथ पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं।

यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। क्रिसमस के मौके पर यह फिल्म दर्शकों के लिए प्यार, मुस्कान और मनोरंजन से भरा एक खास तोहफा साबित होने वाली है। कुल मिलकर, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन रिश्तों की कहानी है, जिन्हें दिल महसूस करता है और मुस्कान के साथ जीना चाहता है।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *