नए साल की धमाकेदार शुरुआत: 1 जनवरी को रिलीज़ होगी गुजराती फिल्म ‘बिचारो बैचलर’, दर्शकों में बढ़ा उत्साह

नए साल की धमाकेदार शुरुआत: 1 जनवरी को रिलीज़ होगी गुजराती फिल्म ‘बिचारो बैचलर’, दर्शकों में बढ़ा उत्साह

गुजरात: गुजराती सिनेमा में हास्य और पारिवारिक भावनाओं का भरपूर तड़का लेकर आ रही फिल्म ‘बिचारो  बैचलर’ दर्शकों के मनोरंजन के लिए पूरी तरह तैयार है। विपुल शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 1 जनवरी, 2026 को पूरे गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का बेहतरीन संगम है, जो बैचलर्स के लिए बेहद रिलेटेबल और शादीशुदा दर्शकों के लिए एक प्यारा सा फ्लैशबैक साबित होगी।

फिल्म की कहानी  28 वर्षीय युवक अनुज  के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी भूमिका लोकप्रिय अभिनेता तुषार साधु ने निभाई है। अनुज अपने परिवार के साथ ‘परफेक्ट दुल्हन’ की तलाश में एक मज़ेदार और भावनात्मक सफर पर निकलता है। जब कोई पुरुष 27–28 वर्ष की उम्र तक अविवाहित रह जाता है, तो परिवार और समाज की ओर से उस पर शादी को लेकर बनने वाले दबाव को फिल्म में बड़े ही हास्यपूर्ण अंदाज़ में दर्शाया गया है। इस विषय पर तुषार साधु का कहना है कि यह फिल्म उन तमाम युवाओं की भावनाओं को आवाज़ देती है, जिनसे बार-बार एक ही सवाल पूछा जाता है— “तुम शादी कब करोगे?”

वीर स्टूडियोज़ और राजू राड़िया प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्माण एस. आर. पटेल और राजू राड़िया (जर्सी सिटी) ने किया है, जबकि डॉ. जयेश पटेल और निखिल रायकुंडलिया सह-निर्माता हैं। फिल्म में तुषार साधु के साथ प्रशांत बारोट, जय पंड्या, जैमिनी त्रिवेदी और साहिल पटेल अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म की एक खास बात यह है कि इसमें ट्विंकल पटेल, रिद्धि डांगर और शिवानी पंचोली सहित कुल 9 प्रतिभाशाली अभिनेत्रियाँ महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में कई मोड़ और भरपूर हास्य जोड़ती हैं।

निर्देशक विपुल शर्मा के अनुसार, ‘बिचारो बैचलर’ एक ऐसी फिल्म है जिससे हर पीढ़ी के दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे, क्योंकि यह सिर्फ पुरुषों की ही नहीं, बल्कि महिलाओं की अपेक्षाओं और सामाजिक परिस्थितियों को भी बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। शादी के सीज़न में रिलीज़ हो रही यह फिल्म शुद्ध पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है और शादी की दहलीज़ पर खड़े युवाओं व उनके परिवारों के लिए एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव साबित होगी।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *