शान से लहराया तिरंगा: कलर्स के सितारों ने साझा किए दिल छू लेने वाले गणतंत्र दिवस संदेश
कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ से कृष्णा अभिषेक कहते हैं, “मेरे लिए गणतंत्र दिवस भारत की खासियतों का जश्न मनाने का दिन है। घर पर हम सभी टीवी के सामने बैठकर गणतंत्र दिवस परेड देखते हैं और अपने बच्चों व कश्मीरा के साथ उस पल को साझा करना हमेशा खास होता है। वही एहसास लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में भी दिखता है, जहां अलग–अलग पृष्ठभूमि के लोग साथ आकर खाना बनाते हैं, हँसते हैं और मनोरंजन करते हैं। हर कोई अपनी अलग खुशबू और स्वाद लाता है, और यही शो की खूबसूरती है। अब टीम कांटा और टीम छुरी के बीच होने वाले फाइनल फेस–ऑफ के साथ सारा मजा और अफरा–तफरी एक साथ देखने को मिलेगी। ऐसे शो का हिस्सा बनकर मुझे गर्व होता है जो परिवारों को जोड़ता है और भारत की भावना को दर्शाता है। जय हिंद!”

कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ से तेजस्वी प्रकाश ने कहा, “मुझे आज भी याद है कि बचपन में मैं सुबह–सुबह अपने सोसायटी में ध्वजारोहण के लिए दौड़ पड़ती थी। उस समय मन में गर्व की एक ऐसी भावना होती थी, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल था। लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के फाइनल फेस–ऑफ के करीब आते हुए मैं सोचती हूँ कि यह शो भारत जैसे खाने के शौकीन देश के करोड़ों लोगों के लिए क्या मायने रखता है। इस गणतंत्र दिवस पर मैं अपने सपनों को पूरा करने, लोगों का मनोरंजन करने और उस देश का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूँ जो हमें खुद बनने का हौसला देता है। आइए, हम सब अपने देश को गौरवान्वित करें। हैप्पी रिपब्लिक डे!”
‘नागिन 7’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं प्रियंका चाहर चौधरी कहती हैं, “जब भी मैं अपना राष्ट्रीय ध्वज देखती हूँ, तो उन दूरदर्शी नेताओं की याद आती है जिनकी वजह से हमें यह दिन मिला। गणतंत्र दिवस मुझे इस जिम्मेदारी का एहसास कराता है कि हमें अपने देश की रक्षा और सम्मान करना है। नागिन 7 में मेरा किरदार देश को अंधेरी ताकतों से बचाने के मिशन पर है—वह पहले महाकुंभ को ड्रैगन के विनाश से बचा चुकी है और अब उससे भी बड़े खतरों का सामना कर रही है। जैसे वह अडिग संकल्प के साथ भारत की रक्षा करती है, वैसे ही हम सभी की भी भूमिका है कि हम तिरंगे के मूल्यों को बनाए रखें। इस गणतंत्र दिवस पर मैं हर उस भारतीय को सलाम करती हूँ जो हमारे देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करता है। वंदे मातरम्!”
कलर्स के ‘मन्नत हर खुशी पाने की‘ में विक्रांत का रोल निभाने वाले अदनान खान कहते हैं, “गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हम एक देश के तौर पर कौन हैं और हम किस चीज के लिए खड़े हैं। मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि मैं ऐसे देश का हिस्सा हूं जो समानता और विविधता में एकता की ताकत पर बना है। एक एक्टर के तौर पर, मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे ‘मन्नत हर खुशी पाने की‘ जैसे शो के जरिए देश भर के दर्शकों का मनोरंजन करने और उनसे जुड़ने का मौका मिला, यह शो हर भारतीय घर से जुड़ा है। इस गणतंत्र दिवस पर, आइए हम जागरूक नागरिक बनकर, अन्याय के खिलाफ खड़े होकर और एक साथ मिलकर एक मजबूत, ज्यादा एकजुट भारत बनाने के लिए काम करके अपने संविधान का सम्मान करें। हैप्पी रिपब्लिक डे!”
कलर्स के शो ‘मंगल लक्ष्मी‘ में मंगल का रोल निभाने वाली दीपिका सिंह कहती हैं, “मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मुझे ऑनस्क्रीन यूनिफॉर्म वाली महिला के तौर पर याद किया जाता है, एक ऐसा किरदार जिसे दर्शकों, खासकर बच्चों ने अपने दिल के करीब रखा है। ऐसे किरदारों के जरिए, वे उदाहरण से जिम्मेदारी और देशभक्ति सीखते हैं, जो मुझे लगता है कि हमारे देश और उसके मूल्यों के लिए प्यार जगाने का सबसे शक्तिशाली तरीका है। मुझे हमेशा एक जागरूक और जिम्मेदार भारतीय होने पर गर्व रहा है, जो अपने अधिकारों और कर्तव्यों दोनों के बारे में जानता है, और मैं उस जागरूकता को अपनी जिंदगी और काम में भी रखती हूं। अपने बेटे को भारत के लिए बढ़ता हुआ प्यार देखकर, जो मैंने निभाए किरदारों और कहानियों से प्रेरित है, मुझे लगता है कि कुछ बहुत जरूरी चीज अगली पीढ़ी तक पहुंच रही है। ‘मंगल लक्ष्मी‘ में मंगल का किरदार निभाते हुए, मैं उन अनगिनत भारतीय महिलाओं की झलक देखती हूं जो हर दिन अपनी ताकत, हिम्मत और अपने परिवार के प्रति समर्पण से हमारे देश को आकार देती हैं। इस गणतंत्र दिवस पर, मैं हर उस नागरिक को सलाम करती हूं जो हमारे देश को आगे बढ़ाने में योगदान देता है। भारत माता की जय!”
ज्यादा अपडेट के लिए कलर्स देखते रहें!
