जीवदया का अमूल्य संदेश लेकर गुजराती फिल्म ‘जीव’ का प्रमोशन शुरू, जैन आचार्य महाश्रमणजी का आशीर्वाद प्राप्त
अहमदाबाद: गुजराती सिनेमा के इतिहास में पहली बार जीवदया पर आधारित हृदयस्पर्शी फिल्म ‘जीव’ (JEEV) का प्रमोशन धार्मिक और पवित्र माहौल में शुरू किया गया है। फिल्म के कलाकारों और टीम ने जैन धर्म के महान आचार्य श्री महाश्रमणजी महाराज साहेब से अहमदाबाद प्रवास के दौरान विशेष आशीर्वाद प्राप्त किए।
इस पावन अवसर पर फिल्म के प्रमुख कलाकार धर्मेन्द्र गोहिल और सनी पंचोली सहित पूरी टीम उपस्थित रही। सभी ने आचार्यश्री के आशीर्वाद लेकर फिल्म के प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि जीवदया का संदेश देने वाली यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म ‘जीव’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो वेलजीभाई मेहता के प्रेरणादायक जीवन और उनके जीवदया के कार्यों से प्रेरित है। फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग में पशु-पक्षियों के प्रति करुणा और दया की भावना को जागृत करना है।
फिल्म की टीम ने कहा कि आचार्य महाश्रमणजी के आशीर्वाद के साथ प्रचार अभियान शुरू करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्हें विश्वास है कि यह फिल्म समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होगी।
यह प्रेरणादायक और भावनात्मक फिल्म 21 नवंबर को पूरे गुजरात और अन्य राज्यों के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
