एसएंडपी ग्लोबल इंडिया काम करने के लिहाज से भारत की शीर्ष 100 कंपनियों (2025) में 32वें पायदान पर पहुंची

नई दिल्ली भारत (26 जून, 2025) एसएंडपी ग्लोबल इंडिया को ग्रेट प्लेस टु वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा काम करने के लिए भारत की सर्वोत्तम कंपनियों (शीर्ष 100) में 32वें पायदान पर रखा गया है। यह पांचवां वर्ष है जब एसएंडपी ग्लोबल इंडिया को इस सूची में स्थान मिला है और लगातार तीसरा वर्ष है जब इसे देशभर में शीर्ष 50 कार्यस्थलों में शुमार किया गया है।
एसएंडपी ग्लोबल की प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) नीलम पटेल ने कहा, “लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष 50 कंपनियों में स्थान मिलना हमारे लोगों और उस संस्कृति को एक प्रमाण है जिसका निर्माण हम सभी ने मिलकर किया है। इस सूची में हमारी सतत उपस्थिति एक ऐसे कार्यस्थल का निर्माण करने के हमारे विजन के अनुरूप है जहां हर कोई फल-फूल सके और एक अंतर पैदा कर सके।”
एसएंडपी ग्लोबल की संस्कृति का निर्माण लोगों की कहानियों, जश्न, दैनिक अभ्यास और आदतों के जरिए होता है। यह खोज, साझीदारी और निष्ठा के बुनियादी मूल्यों से संचालित होकर वैश्विक बाजारों को ताकत प्रदान करने की हमारी एक साझा और सतत प्रतिबद्धता है।

आज एसएंडपी ग्लोबल इंडिया 15,000 से अधिक पेशेवरों का कार्यबल अहमदाबाद, बेंगलूरू, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई और नोएडा में फैला है।
एसएंडपी ग्लोबल के बारे में
एसएंडपी ग्लोबल (NYSE: SPGI) आवश्यक इंटेलिजेंस उपलब्ध कराती है। हम सरकारों, कारोबारियों और व्यक्तियों को सही आंकड़े, विशेषज्ञता और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ समर्थ बनाते हैं ताकि वे विश्वास के साथ निर्णय कर सकें। हमारे ग्राहकों को नए निवेश का आकलन करने से लेकर उन्हें ईएसजी और संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला में एनर्जी ट्रांजिशन के जरिए मार्गदर्शन में मदद करते हैं। साथ ही हम नए अवसरों का दोहन, चुनौतियों से निपटने और इस विश्व के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने में मदद करते हैं।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *