शादी के सीज़न में धमाल मचाने आ रहा है फिल्म ‘बिचारो बैचलर’ का नया गाना – ‘छोरो के दा’डानु पैणु पैणु करतो तो’
• किंजल दवे की आवाज़ और प्रिंस गुप्ता की शानदार कोरियोग्राफी
गुजरात: फिल्म ‘बिचारो बैचलर’ की रिलीज़ डेट की घोषणा के बाद से ही दर्शक इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म के टीज़र को दर्शकों का शानदार प्रतिसाद मिला है। अब फिल्म के मेकर्स ने इसका पहला गाना रिलीज़ किया है – ‘‘छोरो के दा’डानु पैणु पैणु करतो तो’’
किंजल दवे की मधुर आवाज़ और प्रिंस गुप्ता की बेहतरीन कोरियोग्राफी से सजा यह गाना शादी के मौसम में हर किसी की प्लेलिस्ट में धूम मचाने को तैयार है।
वीर स्टूडियोज़ और राजू राडिया प्रोडक्शन्स के सहयोग से बनी यह फिल्म 2 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने जा रही है।
एस. आर. पटेल और राजू राडिया (जर्सी सिटी) के प्रोडक्शन में बनी तथा गुजराती सिनेमा के जाने-माने निर्देशक विपुल शर्मा द्वारा लिखित व निर्देशित इस फिल्म में डॉ. जयेश पटेल (जर्सी सिटी) और निखिल रायकुंडलिया (जर्सी सिटी) को-प्रोड्यूसर हैं। तुषार साधु के साथ फिल्म में 9 प्रतिभाशाली अभिनेत्रियाँ नज़र आएंगी। नए रिलीज़ हुए गाने में तुषार साधु के साथ इन अभिनेत्रियों का धमाकेदार डांस देखने मिलता है। इस गाने के बोल विहुल जागीरदार ने लिखे हैं और संगीत राहुल प्रजापति ने दिया है।
फिल्म ‘बिचारो बैचलर’ में तुषार साधु के साथ प्रशांत बारोट, जय पंड्या, जैमिनी त्रिवेदी, साहिल पटेल, अंशु जोशी, हिरव त्रिवेदी, भूमिका पटेल, दीपेन रावल, कृणाल भट्ट और कृणाल सुहागर अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं अभिनेत्रियों में ट्विंकल पटेल (कच्छडिया), रिद्धि डांगर, शिवानी पंचोली, माधवी पटेल, तीर्था भट्ट, क्रिना पाठक, शिवांगी नायक, खुश्बू त्रिवेदी और आंचल शाह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगी।
फिल्म 2 जनवरी 2026 को दर्शकों तक पहुँचने के लिए तैयार है। हँसी, भावना और शुद्ध मनोरंजन का अनोखा मिश्रण बनने जा रही यह फिल्म, गुजराती दर्शकों में उत्सुकता का विषय बनी हुई है।
सॉन्ग लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=i-Qft1hAocY
