शिवम चैरिटेबल ट्रस्ट ने नडाबेट बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों संग शरद पूर्णिमा पर सांस्कृतिक गरबा महोत्सव आयोजित किया

शिवम चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 15 वर्षों से भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा गुजरात और राजस्थान की सरहद पर देश की रक्षा कर रहे जवानों के लिए स्वास्थ्य संबंधी कार्य करता आ रहा है। ट्रस्ट द्वारा अब तक 22,500 से अधिक जवानों का स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से सम्पूर्ण बॉडी चेकअप करवाकर रिपोर्ट सहित इलाज उपलब्ध कराया गया है। साथ ही सीमा पर उनकी सुविधा के लिए ऑटोमैटिक 400 सोलर लाइट्स, सुरक्षा केबिन, ई-रिक्शा, साइकिल, टेंट, एयर कूलर, वाटर डिस्पेंसर और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, होली और दिवाली जैसे पारंपरिक पर्वों पर जवानों के साथ मिठाई बांटकर परिवार की तरह त्योहार मनाना भी ट्रस्ट की विशेष पहल रही है।
अहमदाबाद स्थित शिवम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शरद पूर्णिमा की पावन रात्रि के अवसर पर बीएसएफ जवानों के साथ एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह भव्य कार्यक्रम रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को नडाबेट बॉर्डर पर आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. प्रकाश कुर्मी (एम.डी. मेडिसिन) और ट्रस्टी श्री परेश पाठक ने 2022 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, और यह इसका पाँचवाँ वर्ष रहा। इस आयोजन में 1100 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।
गुजरात टूरिज़्म और लल्लुजी एंड संस के सहयोग से आयोजित इस समारोह में बीएसएफ जवानों और उनके परिवारों ने शरद पूर्णिमा की चाँदनी रात में गरबा का आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को देशभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम अनुभव करने का अवसर मिला।

ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. प्रकाश कुर्मी और ट्रस्टी श्री परेश पाठक ने कहा, “देश की सरहद पर सेवा कर रहे जवानों के सम्मान और आभार स्वरूप यह सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया है। हमें गर्व है कि हम देशभक्ति के इस पावन अवसर पर जवानों के साथ हैं। वे अपने परिवार से दूर रहकर शारीरिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना करते हुए निरंतर देश की रक्षा करते हैं। उनके मनोबल और कार्यक्षमता को बढ़ाने तथा यह संदेश देने के लिए कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है, इस गरबा उत्सव का आयोजन नडाबेट सीमा क्षेत्र में किया गया।”
इस आयोजन में गुजरात टूरिज़्म मंत्री माननीय मुलुभाई बेरा, गुजरात टूरिज़्म के एमडी श्री प्रभाव जोशी तथा लल्लुजी एंड संस की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। वहीं, बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के आईजी श्री अभिषेक पाठक, डीआईजी मनजीत सिंह, आठवीं बटालियन के कमांडर श्री मधुसूदन राय और नडाबेट के कंपनी कमांडर श्री गिरीश मानसबल ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में शरद पूर्णिमा की उत्सवधर्मिता के साथ देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और जवानों के साथ संवाद ने अद्वितीय वातावरण का निर्माण किया।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर ट्रस्ट की टीम के साथ श्री अमीभाई देसाई, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएँ तथा एमबीबीएस के विद्यार्थी भी शामिल हुए। उन्होंने बीएसएफ जवानों से बातचीत कर उनकी सेवाओं और कार्यशैली के बारे में समझ विकसित की।