‘मेट्रो…इन दिनों’ के सितारे पहुंचे कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ स्टेशन पर

‘मेट्रो…इन दिनों’ के सितारे पहुंचे कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ स्टेशन पर

इस हफ्ते, फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ की स्टार-कास्ट ने एक धमाकेदार ब्रेक लिया कलर्स के सबसे मनोरंजक शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ पर, और साथ लाए ड्रामा, डांस और मजेदार हलचल से भरी एक पूरी ट्रेन! बॉलीवुड के चमकते सितारे — सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, नीना गुप्ता और सदाबहार अनुपम खेर, सभी हंसी से लबरेज़ इस एक्सप्रेस में सवार हुए। इस मनोरंजन-ट्रेन को कोई और नहीं, बल्कि खुद निर्देशक अनुराग बसु चला रहे थे, जो अपने हास्य के साथ पूरे शो में जान फूंकते दिखे। यह ट्रेन सीधे भारत के सबसे मनोरंजक किचन पहुंचीं।

एपिसोड में सितारे हमारे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर बना रहे थे सबसे हटके भजिया प्लेटर! कुछ खास पलों में: निया शर्मा ने आदित्य रॉय कपूर के साथ टीम बना, फातिमा सना शेख ने सबसे पहले फ्लॉवर अनियन की पहेली सुलझाकर सबको चौंका दिया, और सारा अली खान ने अंकिता लोखंडे की खास हंसी की नकल कर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। प्लेटफॉर्म पर एक जबरदस्त डांस ऑफ हुआ जिसमें सारा, अंकिता, कृष्णा और अनुराग बसु ने ‘हुस्न है सुहाना’ पर धांसू ठुमके लगाए — और साबित किया कि मनोरंजन की ट्रेन पटरी पर बिल्कुल सही चल रही है। शो के अंत में, अनुराग बसु और शेफ हरपाल सिंह सोखी बने जज, और उन्होंने चुना सबसे बेहतरीन भजिया बनाने वाले को भव्य गोल्डन स्टार से सम्मानित करने के लिए। तो अब जब मुकाबला हो रहा है और भी रोमांचक, कौन बनेगा भजिया चैंपियन?

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, जिसे प्रायोजित कर रहे हैं — एन्वी परफ्यूम्स, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, स्टिंग एनर्जी और फ्लिपकार्ट मिनट्स, साथ ही कैच मसाले हैं विशेष सहयोगी। शो का प्रसारण होता है हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ कलर्स पर।

deshpatrika

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *