सवाल : ‘धरम पत्नी’ में आपको प्रमुख किरदार निभाने का मौका कैसे मिला?
जवाब : सिर्फ और सिर्फ ऑडिशन की वजह से। हुआ यह कि मेरे मैनेजर ने मुझे इस शो के लिये एक ऑडिशन
भेजा और प्रतीक्षा के किरदार के लिये मेरा ऑडिशन भी हुआ। ऑडिशन देने के बाद मैं इस बारे में भूल गई थी।
कुछ दिनों के बाद मुझे एक कॉल आया, जिसमें मुझे बताया गया कि मेरा सेलेक्शन हो गया है। मैंने इस शो के
लगभग सभी किरदारों के लिये ऑडिशन दिया था, लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस किरदार को निभाने
का मौका मिला।
सवाल : चूंकि, आपकी शादी नहीं हुई है। आपकी राय में एक आदर्श धरम पत्नी कैसी होनी चाहिये?
जवाब : मैंने अभी बस इस शो के साथ शुरूआत की है और प्रतीक्षा के किरदार से काफी कुछ सीख रही हूं जैसे
कि वह कैसी है और क्या करती है। असल जिंदगी में, मुझे लगता है कि मैं वैसी नहीं हूं। मेरा मानना है कि आज
के समय मै भूमिकायें असल जिंदगी और रील लाइफ के मुकाबले काफी अलग होती हैं। मेरी राय में कुछ भी
परफेक्ट या आइडल नहीं होता है, बल्कि यह एक परस्पर निभाया जाने वाला रिश्ता है, जिसमें दोनों की
सहमति जरूरी है। इस रिश्ते में प्यार, समझदारी और भरोसा होना चाहिये और इन तीनों स्तंभों की वजह से
ही कोई भी रिश्ता दोतरफा होता है और धीरे-धीरे और भी बेहतर बनता जाता है। इसलिये, मुझे लगता है
वास्तविक जीवन में धरम पत्नी ऐसी ही होती है या धरम पत्नी को ऐसा ही होना चाहिये।
सवाल : आपने अपने किरदार के लिये कैसे तैयारी की ?
जवाब : प्रतीक्षा एक गुजराती लड़की है, इसलिये मुझे बेसिक गुजराती भाषा सीखनी पड़ी। मेरे कुछ दोस्त भी
गुजराती हैं, तो उन्होंने मुझे गुजराती सीखने में मदद की। इसके अलावा, मैं डायलॉग्स और बाकी चीजों से भी
सीखती आ रही हूं। अपने किरदार प्रतीक्षा की तैयारी मैंने ऐसे ही की थी।
सवाल : अपने किरदार और शो की कहानी के बारे में हमें कुछ बतायें।
जवाब : मैं प्रतीक्षा का किरदार निभा रही हूं, जो एक बेहद जमीन से जुड़ी महिला है। वह एक स्कूल टीचर है,
जिसे बच्चे बहुत पसंद हैं। आप उसके इस पहलू को शुरूआती एपिसोड्स में देखेंगे। इसके अलावा, प्रतीक्षा अपने
परिवार को बहुत तवज्जो देती है। उसे अपने परिवार, अपने पैरेंट्स और अपनी बहनों से प्यार है और वह
उनकी देखभाल करती है। वह एक मजबूत और आशावादी महिला है और प्रतीक्षा का किरदार ऐसा ही है। यदि
मैं खुद को प्रतीक्षा के साथ जोड़ पाऊं, तो इतना ही कहना चाहूंगी कि प्रतीक्षा मजबूत महिला है और मैं दावे से
नहीं कह सकती कि यदि उस तरह की चुनौतियां मेरे सामने आईं, तो मैं भी प्रतीक्षा की तरह ही उनसे निपट
पाऊंगी। लेकिन उसका आशावादी नजरिया एक ऐसी चीज है, जो हमदोनों में एक जैसा हैं। यदि कहानी की
बात करूं, तो यह बहुत अलग होने वाली है, क्योंकि इसमें दो कपल्स हैं और दोनों की अपनी कहानी है। बाद
में आप देखेंगे कि रवि और प्रतीक्षा की जिंदगी में तकदीर क्या भूमिका निभाती है और उनकी जिंदगियों को
प्रभावित करती है। यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है। यही इस कहानी का सार है और फिर क्या होता
है, यह जानने के लिये हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:00 बजे कलर्स और वूट देखें।
सवाल : क्या फहमान खान के साथ आपकी दोस्ती हो गई है।
जवाब : फहमान और मैंने अब तक कई शॉट एकसाथ दिये हैं, लेकिन शूटिंग शुरू होने से अब तक, मैंने उनके
बारे में जो भी जाना है, वह यह कि वह बहुत विनम्र हैं और मैं उनसे काफी चीजें सीखना चाहती हूं। वह एक
जिंदादिल इंसान हैं और बहुत कूल एवं सुलझे हुये शख्स हैं। मुझे उनसे सिर्फ अच्छे वाइब्स ही मिलते हैं,
इसलिये अब तक उनके साथ का अनुभव काफी अच्छा रहा है।
सवाल : आपके लिये साल 2022 कैसा रहा है?
जवाब : मेरे हिसाब से इस साल सबकुछ ठीक ही रहा है, लेकिन अब लगता है कि इस शो की वजह से यह
साल एक रोमांचक मोड़ पर खत्म होने जा रहा है। मेरी शुरूआत धमाकेदार नहीं रही, लेकिन साल की समाप्ति
जरूर जबरदस्त होने वाली है। इसलिये मैं कह सकती हूं कि शुरूआत में यह साल ठीकठाक था, लेकिन अब
अद्भुत होने जा रहा है।
सवाल : मॉडलिंग से ऐक्टिंग तक का आपका अब तक का सफर कैसा रहा है?
जवाब : ओह, मुझे अपने मॉडलिंग के दिन बहुत पसंद हैं। जब मैंने मुंबई जाने का फैसला किया तो वह पहली
चीज थी जो मैं हमेशा करना चाहती थी। लेकिन जैसे हमारे शो में किस्मत अपनी भूमिका निभायेगी, असली
जिंदगी में भी तकदीर ने अपना खेल दिखाया और मैं यहां पहुंच गई जिसके लिये मैं बहुत आभारी हूं। मॉडलिंग
मेरा पहला प्यार था, लेकिन अब मुझे लगता है कि चूंकि, मैंने ऐक्टिंग करना शुरू कर दिया है और हमेशा इसे
ही करती रहूंगी। लेकिन वह सफर वाकई में मजेदार था और इससे मुझे अनुभव ही मिले हैं।
सवाल : क्या आप अपनी जिंदगी में अभी तक के अपने कॅरियर और इस भूमिका एवं नये शोज के मिलने से
संतुष्ट हैं?
जवाब : हां, बहुत हद तक, क्योंकि यह मेरी जिंदगी में सकारात्मक रूप से कई बदलाव लाने जा रहा है।
इसलिये हां।
सवाल : अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में हमें कुछ बतायें।
जवाब : मेरे आगामी प्रोजेक्ट्स साउथ फिल्म्स होने वाली हैं। मैंने 2 साउथ फिल्मों में काम किया है। दुर्गा
शायद अगले साल रिलीज होगी। और दूसरी फिल्म तेलुगू में है, जो जल्दी आने वाली है। मुझे पता नहीं कब,
लेकिन उम्मीद है कि अगले तीन-महीनों में वह भी आ जायेगी। मेरे अगले 2 प्रोजेक्ट्स यही हैं।